टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे का ऐलान हो गया है,इस सीरीज में इंग्लैंड दौरे के लिये गये खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे। श्रीलंका के साथ भारत पहले 3 वनडे मैच खेलेगा,यह मैच 13,16, और 18 जुलाई को होंगे। वहीं 21,23 और 25 जुलाई को 3 टी-20 मैचों की सीरीज खेली जायेगी,मैचों के स्थान अभी तय नहीं है जल्द ही इनकी भी घोषणा की जायेगी। वहीं जानकारी के मुताबिक इन दोनों सीरीजों के लिये अलग-अलग टीम बनेगी, इसमें इंग्लैंड दौरे के लिये चुने गये खिलाड़ी शामिल नहीं होंगे क्योंकि वर्ल्ड टेस्ट सीरीज का फाइनल खेलने के बाद टीम इंग्लैंड में ही रुकेगी और अगस्त में इंग्लैंड के साथ होने वाली 5 टेस्ट मैचों की सीरीज की तैयारी करेगी।
बीसीसीआई के अध्य्क्ष सौरभ गाँगुली ने कहा कि सीनियर पुरुष टीम के लिये जुलाई में व्हाइट बॉल की सीरीज की योजना तैयार की गयी है,टीम श्रीलंका में वनडे और टी-20 मैच खेलेगी साथ ही दोनों फॉर्मेट के लिये अलग अलग टीम तैयार की जायेगी। इंग्लैंड गयी टीम के साथ रेगुलर कोच रवि शास्त्री जायेंगे ऐसे में राहुल द्रविड़ श्रीलंका जा सकते है।