Tuesday, June 6, 2023

कंधार में भारतीय पत्रकार की कवरेज के दौरान हुई हत्या, भारत में शोक की लहर

अफगानिस्तान के कंधार में पुलित्जर पुरस्कार विजेता भारतीय फोटो पत्रकार दानिश सिद्दिकी की हत्या की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार अफगानिस्तान के राजदूत फरीद ममुंडजे ने आज इसके बाबत सूचना दी है। उन्होंने बताया कि दानिश अफगान सुरक्षा बलों के साथ एक रिपोर्टिंग असाइनमेंट कर रहे थे, इसी दौरान उनकी हत्या कर दी है।

उन्होंने अपने Tweet में आगे लिखा है कि गुरुवार रात्रि में मेरे एक दोस्त दानिश की हत्या की खबर सुन गहरा दुःख हुआ है। मैं उनसे दो हफ्ते पहले उनके काबुल जाने से पहले मिला था। उनके परिवार और संबंधियों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

अफगानिस्तान के स्थानीय चैनल से मिली जानकारी के अनुसार दानिश की हत्या कंधार के बोल्डक जिले में हुई है, दानिश ने हाल में ही एक पुलिसकर्मी को बचाने के अफगान सुरक्षा बलों के चलाये गये एक मिशन को कवर किया था। जिसके बाद वह आतंकियों के निशाने पर आ गये थे, दानिश ने अपनी करियर की शुरुआत टीवी पत्रकार के रूप में की थी, इसके बाद वह फोटो पत्रकार बन गये थे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles