Friday, September 29, 2023

पटरी पर लौटने लगी इंडियन रेलवे,कई रूट में बढ़ायी गयी ट्रेनें INDIAN RAILWAY COVID SITUATION

कोरोना संक्रमण की रफ्तार धीमे होते ही लोगों ने अब अपने काम पर लौटना सावधानी के साथ शुरू कर दिया है,इसका सीधा असर ट्रेनों में हो रही वेटिंग लिस्ट से देखने को मिल रहा है,इस दौरान काफ़ी लोंगो को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।

ऐसे में Indian Railway ने ट्रेनों की संख्या को विस्तारित करने का फ़ैसला किया है। आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे ने मुसाफिरों की सहूलियत के लिये 19051/52 वलसाड-मुजफ्फरपुर श्रमिक एक्सप्रेस,12243/44 वलसाड-कानपुर सेंट्रल उद्योगकर्मी एक्सप्रेस और गांधीधाम-हावड़ा के रैक को बदलने का फ़ैसला किया है। वहीं पश्चिम रेलवे ने ट्वीटर के माध्यम से ट्रेनों के बारें में जानकारी दी है। जिसमें रेलवे ने सप्ताह में तीन दिन चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की जानकारी भी दी है|

E2 HK97UYAIw8Tl

8 जून से 09035/09036 मुंबई सेंट्रल से मंडुआडीह स्पेशल ट्रेन मुंबई के लिये रवाना होगी,यही ट्रेन 10 जून से हर गुरुवार व रविवार को वापसी करेगी। वहीं 8 जून से से ही 09049/09050 मुंबई सेंट्रल-समस्तीपुर स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार,गुरुवार व शनिवार को रवाना होगी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles