Tuesday, June 6, 2023

Sri-Lanka दौरे के लिये भारतीय टीम हुई रवाना

Sri-Lanka दौरे के लिये आज भारतीय टीम रवाना हो गयी। BCCI ने आज Photo Share करके इसकी जानकारी दी गयी। BCCI ने इस Photo में Caption दिया कि “श्रीलंका में सीरीज जीतने के लिये भारतीय टीम तैयार है”। वहीं Sri-Lanka दौरे में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ ने बताते हुये कहा कि भारतीय टीम Sri-Lanka दौरे को T-20 WorldCup के प्रैक्टिस Match के रूप में नहीं ले रही है। भारतीय टीम यह सीरीज जीतने के लिये जा रही है,भारतीय टीम को Sri-Lanka में तीन वनडे और तीन T-20 मैच खेलने है। Sri-Lanka में आयोजित इस दौरे में कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। इस टीम में उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जिनका चयन इंग्लैंड सीरीज के लिये नही किया गया है। इस टीम की कमान शिखर धवन को सौंपी गयी है।

इस दौरे के लिये जिस टीम का चुनाव किया उनके नाम निम्नवत है-
शिखर धवन(कप्तान),भुवनेश्वर कुमार (उप-कप्तान),पृथ्वी शॉ,देवदत्त पडिक्कल,ऋतुराज गायकवाड़,सूर्यकुमार यादव,मनीष पांडेय,हार्दिक पंड्या,नीतीश राणा, ईशान किशन(विकेटकीपर),संजू सैमसन(विकेटकीपर),युजवेंद्र चहल, राहुल चाहर,कृष्णप्पा गौतम,क्रुणाल पंड्या, कुलदीप यादव,वरुण चक्रवर्ती,दीपक चाहर,नवदीप सैनी,चेतन साकरिया।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles