Thursday, September 28, 2023

International Yoga Day: 18000 फ़ीट की ऊँचाई व शून्य डिग्री से नीचे तापमान में किया सूर्य नमस्कार

आज यानी सोमवार को पूरे देश में International Yoga Day मनाया गया,इस अवसर पर पूरे देशभर में कल से ही तैयारियां चल रही थी। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके कल ही अपने कार्यक्रम की जानकारी दी थी। ट्विटर में के ट्वीट में उन्होंने लिखा था कि इस वर्ष का विषय है ‘YOG FOR WELLNESS’ जोकि शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिये योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है। आगे उन्होंने यह भी बताया था कि सुबह 6:30 पर वह योग दिवस पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

आज प्रधानमंत्री ने देश वासियों को संबोधित करते हुये कहा कि ” WHO के साथ मिलकर देश ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है,अब दुनिया को M-YOG की शक्ति मिलने जा रही है। आपकों बता दे कि इस एप में योग के प्रशिक्षण के वीडियो अलग भाषाओं में उपलब्ध होंगे।

वहीं योग दिवस के मौके पर ITBP के एक जवान ने लद्दाख में शून्य डिग्री से नीचे तापमान पर 18000 फ़ीट की ऊँचाई पर सूर्य नमस्कार किया,वर्ष 2015 में ही विश्व में पहली बार International Yoga Day मनाने की शुरुआत हुई थी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles