भारत के मुख्य गेंदबाज ईशांत शर्मा को WTC Final के अंतिम दिन चोट लग गयी,जानकारी के मुताबिक ईशांत शर्मा के उँगली में गहरी चोट आयी है। न्यूजीलैंड की दूसरी पारी के दौरान ईशांत शर्मा ने अपनी ही गेंद पर केन विलियम्सन के शॉट को रोकने के अपना हाथ आगे कर दिया जिससे गेंद उनकी उँगली में जा लगी और वह चोटिल हो गये। उँगली में चोट लगने से उनकी उँगली से खून निकलने लगा और ज़्यादा खून निकलने की वजह से उन्हें मैदान के बाहर होना पड़ा। जानकारी के मुताबिक ईशांत शर्मा की उँगली की सर्जरी की गयी है और उनकी उँगली में कई टाँके लगे है। वहीं सब उम्मीद यह जता रहे है कि अगस्त-सितंबर से शुरू होने वाली इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले वह फिट हो जायेंगे। आपकों बता दें कि ईशांत शर्मा ने WTC Final में अच्छी गेंदबाजी करते हुये 3 विकेट लिये थे उन्होंने पहली पारी में 25 ओवर में 48 रन देकर तीन विकेट व दूसरी पारी में 6.2 ओवर फेंके थे जिसमें उन्होंने मात्र 21 रन ही दिये थे।