Jammu & Kashmir में आज पुलिस ने आज आतंकवाद के विरुद्ध एक बड़ी सफलता हासिल की है, जहाँ एक हाइब्रिड आतंकी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि पिछले दिनों में Jammu & Kashmir हाइब्रिड आतंकी कई टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं, जिससे इस आतंकी के गिरफ्तार होने से कई पर्दाफाश हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार Jammu & Kashmir के गांदरबल में आज पुलिस ने अरशद अहमद मीर पुत्र मोहम्मद मीर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे एक ग्रेनेड बरामद हुआ है, पूछताछ में आतंकी ने बताया कि वह लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। बता दें कि पुलिस को आतंकी गतिविधि की सूचना प्राप्त हुई थी, इस आधार पर पुलिस ने एक टीम को वहाँ तैनात किया, इसी दौरान पुलिस की नजर एक संदिग्ध पर गयी। जिसने पुलिस को अपनी ओर आते देख भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने बाद में पकड़ने में सफलता पायी है।
इसके साथ ही आतंकी ने अभी तक की पूछताछ में कई राज उगले हैं, जिसमें उसने बताया कि वह अपने भाई लतीफ अहमद मीर के साथ कई अन्य युवाओं को आतंकी संगठन में भर्ती करा चुका है, जिन्हें पुलिस अब ढूँढने में लग गयी है। दूसरी तरफ पुलिस की इस सफलता को बड़ी सफलता माना जा रहा है, जिससे अब आतंक के खिलाफ अभियान में सेना को कई राज जानने को मिल सकेंगे।