आज कुलगाम के अशमुजी इलाके में आतंकियो और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई है, जहाँ सेना ने एक आतंकी को मार गिराने में सफलता पायी है। बता दें कि यह आतंकी सेना के ऊपर फायरिंग करके भागने की फिराक में था, जहाँ सेना ने उसे मार गिराया है। इसके साथ ही इसी इलाके में अभी दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है, जहाँ सेना द्वारा बड़ा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं इस अभियान के बीच ही सेना ने मुठभेड़ स्थल से 60 लोगों और स्कूली बच्चों निकाल करके सुरक्षित जगह पहुँचाया है, वहीं यह मुठभेड़ पिछले सात दिनों में कुलगाम में हुई तीसरी मुठभेड़ में से एक है। बता दें कि इसके पहले सेना द्वारा पाँच आतंकियों को मार गिराया जा चुका है। जानकारी के अनुसार अशमुजी इलाके में सेना को आज इनपुट मिला था कि यहाँ कुछ आतंकी छिपे हुये हैं, जिसके बाद सेना ने यहाँ संयुक्त अभियान शुरू कर दिया। जिसके बाद आतंकियों ने खुद को घिरता देख सुरक्षाबलों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, वहीं इस फायरिंग में एक आतंकी को सेना ने मार गिराया।
इसके बाबत कश्मीर के IG ने जानकारी देते हुये बताया कि कुलगाम और पोम्मई गाँव में अभी भी आतंकियों के छिपे होने की सूचना है, जिसके लिये लगातार अभियान चलाया जा रहा है। वहीं पिछले दिनों सेना ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुये TRF कमांडर असफाक अहमद को मार गिराया था, वहीं इसी अभियान में कुलगाम निवासी शाकिर उर्फ अम्मार, हैदर उर्फ इस्लाम टाइगर तथा इब्राहिम भी मारे गये थे।