Monday, June 5, 2023

J&K: देश के इस गाँव में सौ फीसदी हुआ वैक्सिनैशन,गाँव में इंटरनेट तक की पहुँच है मुश्किल

18 से 44 आयु वर्ग में कोरोना वैक्सिनैशन में कश्मीर संभाग के बांदीपोरा जिले के गाँव वेयान ने सबसे प्रथम स्थान पाया है,साथ ही देश का पहला गाँव बना जहाँ सौ फ़ीसदी वैक्सिनैशन पूरा नहीं हुआ है। जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले के जिला प्रशासन के अथक प्रयासों से यह संभव हो पाया है,जहाँ अधिकारियों ने लोंगो को बुलाने की बजाय खुद दुर्गम पहाड़ियों का सफर तय कर उन तक पहुँचकर इस लक्ष्य को हासिल किया।


18 किलोमीटर का पैदल रास्ता,अधिकारियों के मजबूत हौसलों से हुआ पूरा लक्ष्य


बांदीपोरा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बशीर खान ने बताया कि वेयान गाँव जनपद मुख्यालय से 28 किलोमीटर की दूरी पर है,वेयान गाँव में पहुँचने के लिये 10 किलोमीटर की सड़क है और बाकी का रास्ता पैदलमार्ग है,वेयान गाँव खानाबदोशों का गाँव है जहाँ इंटरनेट की पहुँच तक संभव नहीं है।वहीं स्वास्थ्य अधिकारियों ने इस गाँव पहुँच टीकाकरण शुरू किया,वहीं टीकाकरण को जब तक बंद नहीं किया गया जब तक गाँव में अंतिम व्यक्ति को वैक्सीन की खुराक नही दी गयी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles