J&K में अनुच्छेद-370 की वापसी के लिये लगे विपक्ष को PM मोदी ने बैठक करके, वहाँ के गतिरोध को समाप्त सा कर दिया है। वहीं J&K में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है। दूसरी तरफ विधानसभा चुनावों को लेकर BJP ने भी कमर कसनी शुरू कर दी है। BJP इस बार J&K में केंद्र शासित प्रदेश के लिये पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का वादा लेकर चुनाव मैदान में अपना बिगुल फूकेंगी।
वहीं पाकिस्तान से लगे इलाकों में संविधान के अनुच्छेद 317 से जुड़े विशेष अधिकार दिलाना भी BJP के मुख्य मैनिफेस्टो में शामिल होगा। दूसरी तरफ परिसीमन को लेकर केंद्र सरकार तेजी से जुटी हुई है, जिसे जल्द से जल्द पूरा किया जाना है। परिसीमन के आने के बाद ही J&K में चुनाव का रास्ता और भी साफ होगा।
वहीं देश के गृहमंत्री अमित शाह भी एक बार बोल चुके है कि जैसे ही राज्य में स्थिति सामान्य हो जायेगी। J&K को फिर से पूर्ण राज्य का दर्जा दे दिया जायेगा, इसी वजह से BJP अपने पुराने वादे के साथ चुनाव में उतरने का मन बना चुकी है।