J&K के जम्मू हवाई अड्डा परिसर में स्थित एयरफोर्स के टेक्निकल एरिया में आज दो धमाके हुये। धमाकों के बाद पूरे इलाके को सील करके पूरे एरिया में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। जानकारी के मुताबिक यह धमाके तकनीकी क्षेत्र में हुये जहाँ से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। वहीं इन धमाकों में एक धमाके में एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुँचा है वहीं एक धमाका खुले क्षेत्र में हुआ। वायुसेना के तकनीकी क्षेत्र में किये गये इन धमाकों के लिये P-16 ड्रोन का इस्तेमाल किया गया है। इस ड्रोन की खासियत यह है कि यह ड्रोन जमीन से काफी नीचे उड़ सकता है,वहीं यह ड्रोन इसी खासियत की वजह से रडार से बच जाता है। जानकरी के अनुसार ड्रोन के जरिये म्यूजियम बिल्डिंग और एयरक्राफ्ट में धमाके करने का प्लान था। वहीं इस घटना के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जम्मू के हालात की पूरी जानकारी साथ ही वहाँ हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।