Monday, June 5, 2023

J&K: मारा गया लश्कर का कमांडर मुदासिर पंडित,10 लाख का इनाम था घोषित

J&K के सोपोर गाँव में सुरक्षाबलों से हुई मुठभेड़ में लश्कर के Top आतंकवादी मुदासिर पंडित को सुरक्षबलों ने मौत के घाट उतार दिया वहीं इस मुठभेड़ में दो अन्य आतंकवादियों को मार गिराया गया। आपकों को बता दें लश्कर के कमांडर मुदासिर पंडित पर 10 लाख का इनाम भी घोषित था। जानकारी के मुताबिक रविवार शाम बारामूला जिले के सोपोर गाँव के गुंड ब्रथ इलाके में यह मुठभेड़ शुरू हुई इसके बाद आईजी ने बयान जारी करते हुये बताया कि हाल में ही 3 पुलिसकर्मियों,2 पार्षदों और 2 नागरिकों की हत्या में शामिल लश्कर-ए-तैयबा का टॉप आतंकवादी मुदासिर पंडित सोपोर मुठभेड़ में मारा गया है,इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये है,इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।

आपकों बता दें कि सोपोर गाँव में 12 जून को हुये हमले के बाद CRPF की टीमें सर्च अभियान चला रही थी जिसके बाद उन्हें यह सफलता हासिल हुई है,वहीं मारे गये आतंकवादियों में पाकिस्तान का एक नागरिक असरार उर्फ अब्दुल्ला भी शामिल है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles