Sunday, December 3, 2023

Kanpur: आधी रात को काल बनकर दौड़ी इलेक्ट्रिक बस, 6 लोगों की हुई मृत्यु

बड़ा हादसा सामने आ रहा है Kanpur शहर से, जहाँ रविवार की मध्य रात्रि एक बस काल बनकर दौड़ी। जानकारी के अनुसार इस दौरान बस ने आधा दर्जन से अधिक वाहनों को टक्कर मारी और 15 लोंगो को रौंद दिया, साथ ही आखिर में बीच चौराहे में बने ट्रैफिक बूथ से टकराते हुये डम्फर में घुस गयी।

वहीं इस हादसे में 6 लोंगो की मृत्यु होने की खबर है, जबकि नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल भी हैं। बता दें कि मध्य रात्रि में करीब साढ़े ग्यारह बजे एक इलेक्ट्रिक बस तेज रफ्तार से घंटाघर से टाटमिल की तरफ जा रही थी, पुल से उतरते ही बस ने विपरीत दिशा में चलना शुरू कर दिया। इस बीच बस के रास्ते में जो भी आया बस ने उसे रौंद दिया, वहीं टाटमिल चौराहे में बने ट्रैफिक बूथ को भी बस ने कड़ी टक्कर मारी और फिर चकेरी की तरफ से आ रहे डंपर से जा टकरायी।

वहीं इस दौरान लाटूश रोड निवासी शिवम उर्फ शुभम सोनकर (30) अपने दोस्त टिंवकल व रमेश के साथ घर की ओर लौट रहा था, यह सब स्कूटी में थे, जहाँ स्कूटी में बस ने कड़ी टक्कर मारी। जिसमें शिवम व सुनील की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, साथ ही इस दौरान वहाँ उपस्थित नौबस्ता के केशव नगर अजीत कुमार की भी मृत्यु हो गयी। दूसरी तरफ इस दुर्घटना में 6 लोंगो की मृत्यु होने की खबर है, वहीं 4 लोंगो की पहचान अभी तक हो पायी जबकि दो की शिनाख्त अभी भी पुलिस करने में जुटी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles