कानपुर के चिड़ियाघर में फिर एक बार छूक-छूक की आवाज सुनाई देने लगी है, करीब 7 महीने बाद बाल ट्रेन का संचालन आज फिर से शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार पहले यह ट्रेन बैटरी से चलती थी, जिसे अब CNG पर चलाया जा रहा है, वहीं बीमा खत्म होने के कारण यह पिछले 7 महीने से बंद खड़ी थी।
बता दें कि शुक्रवार को ट्रेन का 5 करोड़ का बीमा कराया गया है, जिसके बाद इसका संचालन शुरू किया गया है। वहीं इसके बाबत जानकारी देते हुये कानपुर प्राणी उद्यान के डायरेक्टर एसएन मिश्रा ने बताया कि बाल ट्रेन का टिकट बच्चों के लिये 25 रुपये और बड़ों के लिये 50 रुपये है, इसके साथ ही इसमें 4 बोगियां भी हैं। इसके साथ ही बाल ट्रेन को CNG पर चलाया जा रहा है, वहीं इसे शुरू करने से पहले कई परीक्षण भी शुरू किये गये हैं।
वहीं कानपुर के इस मशहूर चिड़ियाघर में रोजाना 10 से 15 हजार बच्चे घूमने आते हैं, जहाँ पहले दिन बाल ट्रेन का लुफ्त बच्चों से लेकर बड़ों तक ने उठाया है। इसके साथ ही इस ट्रेन की खूबियों की बात करें तो यह ट्रेन चिड़ियाघर के अंदर ढाई किलोमीटर के ट्रैक पर कई पड़ावों को पार करके आधे घंटे में सफर पूरा कर लेती है, वहीं इस ट्रेन में एक बार में 80 लोग ही सफर कर सकते हैं।