Tuesday, June 6, 2023

प्रधानमंत्री से मिले कर्नाटक के नये CM बोम्मई, सांसदों के साथ किया भोजन

कर्नाटक के नये मुख्यमंत्री के रूप में चुने गये बसवराज बोम्मई ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात की, उनका यह दिल्ली दौरा बतौर CM पहला दौरा है। बोम्मई आज दिल्ली पहुँचकर सीधे प्रधानमंत्री आवास पहुँचे जहाँ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करके विस्तृत चर्चा की।

साथ ही उन्होंने जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी से भी मुलाकात की। वहीं उन्होंने अपने राज्य के सांसदों के लिये होटल अशोका में दोपहर के भोज का आयोजन किया, जहाँ उन्होंने सांसदों संग मुलाकात भी की। आपको बता दें कि बोम्मई ने बुधवार के दिन ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

दूसरी तरफ कर्नाटक की कैबिनेट में अब फेरबदल के आसार जताये जा रहें हैं, वहीं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि अब वह नये मंत्रिमंडल के चयन में दखल नहीं देंगे। वहीं बीएस येदियुरप्पा ने आज अपने समर्थक के घर का दौरा किया, जहाँ चामराजनगर नगर जिले के एक प्रशंसक ने येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री पद छोड़ने के बाद आत्महत्या कर ली थी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles