Sunday, December 3, 2023

Kashmir: LOC के पास हुआ विस्फोट, दो जवान हुये शहीद

Jammu-Kashmir से एक बड़ी खबर निकल करके सामने आ रही है, जहाँ राजोरी जिले में नियंत्रण रेखा से सटी अग्रिम चौकी के पास विस्फोट होने की खबर है, जानकारी के अनुसार इस घटना में दो जवान शहीद हो गये है साथ ही कई जवान घायल है। बता दें कि विस्फोट होने के बाद घायल जवानों को उधमपुर में स्थित कमांड अस्पताल लाया गया जहाँ इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी है, वहीं इस घटना की अभी सेना ने आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन थोड़ी देर में सेना इसकी पुष्टि कर सकती है।

बता दें कि सेना जाँच में लगी है कि यह विस्फोट किस चीज से हुआ है, वहीं नौशेरा के पूरे इलाके में सेना द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में जवान लगे हुये हैं। दूसरी तरफ Kahsmir के पूँछ में ही सेना द्वारा लगातार 20 वें दिन भी खोज अभियान चलाया जा रहा है, जिससे आतंकियो में खलबली मची हुई है।

सेना ने भाटादूडिया जंगल में खोज अभियान को तेज कर दिया है, सेना ने इसके बाबत बताया कि अभी यह अभियान एक हफ्ते तक और चल सकता है, साथ ही आतंकियों की तलाश के लिये हर रणनीति अपनाई जा रही है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles