Thursday, September 28, 2023

Sputnik वैक्सीन तैयार करेगा केरल, रूस से चल रही बात

कोरोना संक्रमण ने अब धीरे-धीरे फिर से रफ्तार पकड़ ली है, ऐसे में राज्य सरकारें लोगों का जल्द से जल्द टीकाकरण करने को लेकर प्रयासरत है। वहीं केरल राज्य Sputnik वैक्सीन बनाने को लेकर तैयारी शुरू कर रहा है, इसके लिये उन्होंने रूस से बातचीत भी शुरू कर दी है, इसके साथ ही राज्य सरकार ने 10 एकड़ जमीन की पहचान भी कर ली है। जानकारी के मुताबिक बता दें कि इसको लेकर लेटर ऑफ इंटेंट पर अगले 3 दिनों के भीतर हस्ताक्षर करने की संभावना है।

वहीं यह बातचीत तब से शुरू है जब केरल राज्य में वैक्सीन की भारी कमी थी। जानकारी देते हुये उद्योग मंत्री पी राजीव ने बताया कि यह केरल के लोगों के लिये अधिक फायदेमंद रहेगा, इसके लिये तिरुवनंतपुरम के लाइफ साइंस पार्क में 10 एकड़ जमीन निर्धारित की जा चुकी है।

वहीं मुख्य सचिव और राज्य सरकार के अन्य अधिकारी रूसी अधिकारियों के साथ इस मसले पर बात कर रहे है, वहीं उन्होंने कहा कि इस बातचीत का जल्द नतीजा निकलेगा और हम कुछ दिनों के भीतर ही LOI पर काम शुरु कर देंगे। उन्होंने आगे कहा कि केरल जिम्मेदार निवेश और जिम्मेदार उद्योग में विश्वास करता है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles