पिछले कुछ से You Tube पे GS की वीडियो बना कर डालने वाले टीचर Khan Sir अपने असली नाम को लेकर विवादों से घिरे हुए है, सोशल मीडिया पे इन दिनों खूब वायरल हो रहा है की Khan Sir का असली नाम Amit Singh है|
पूरा मामला यह है की अप्रैल में Khan Sir ने एक वीडियो यूट्यूब पे डाली थी जिसमें फ्रांस के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल पाकिस्तानी बच्चों की तस्वीर की ओर इशारा करते हुए वायरल वीडियो में खान सर कहते हैं, ‘ई रैली में ये बेचारा बचवा है। इसको क्या पता है कि राजदूत क्या चीज होता है। कोई पता नहीं है। लेकिन फ्रांस को राजदूत को बाहर ले जाएंगे। देखिए इसको। इनको कुछ पता नहीं है। बाबू लोग, तुम लोग पढ़ लो। अब्बा के कहने पर मत आओ। अब्बा तो पंचर साट ही रहे हैं। ऐसा ही तुम लोग भी करेगा तो बड़ा होकर तुम लोग भी पंचर साटेगा। तो पंचर मत साटो वरना तुमको तो पता ही है कि कुछ नहीं होगा तो चौराहा पर बैठकर मीट काटेगा तुम। बकलोल कहीं का। बताइए, ये उमर है बच्चों को यहां पर लाने का? बैनर से छोटा बेचारा तो ये है।’
तीसरी लहर का बच्चों पर असर हुआ तो देश माफ नहीं करेगा : अशोक गहलोत | – Rajasthan
इसके बाद लोगों ने उनपर आरोप लगाया की वह एक धर्म-विशेष के खिलाफ टिप्पणी करते हैं और 18-20 बच्चों के पैदा करने का हवाला देते हैं, जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ लोग इसे धर्म विशेष से जोड़कर लिखने लगे।
इस पुरे मामले को लेकर Khan Sir ने 26 मई की शाम को एक वीडियो बनाकर लोगों के सामने आये और अपने नाम को लेकर चल रहे विवादों का खुलासा किया अपनी वीडियो में Khan Sir कहते हैं की यह कॉन्ट्रोवर्सी इसलिए इतनी बढ़ गई क्यूंकि मुझे सामने आकर जवाब देने में थोड़ा समय लग गया असल में मेरे एक दोस्त को कोरोना हो गया है और वो ICU में है इस वजह से में इसके लिए समय नहीं निकल पाया |
ADM शाजापुर का थप्पड़ वाला वीडियो वायरल : Madhya Pradesh
अपनी इस वीडियो उन्होंने साफ़ किया की मेरा नाम न ही Amit Singh है और Khan मेरा tittle है, कुछ लोग अपना चैनल चमकाने और नाम कमाने के लिए फेक न्यूज़ फ़ैलाने का काम करते है, आगे Khan Sir कहते हैं की जिस वीडियो में उन्होंने यह कहा था की मेरा नाम Amit Singh उस समय में क्लास में बच्चों के साथ वे मज़ाक कर थे और उनकी वीडियो का छोटा सा हिस्सा दिखाकर गलत न्यूज़ फैलाई जा रही है|
अपनी वीडियो खान सर यह साफ़ करते हुए दिखे की वे सभी धर्मो का सम्मान करते है, और उन्होंने तो बात कही थी वो किसी धर्म विशेष या देश के लिए नहीं ये बात उन लोगों के लिए जो उस तस्वीर में दिख रहे थे |
हालांकि की अपनी आधे घंटे की इस वीडियो में खान सर कहीं भी अपना पूरा नाम नहीं बताया पर यह साफ़ कर दिया की उनका Tittle/Surname/Lastname Khan है |
देखें वीडियो :