कृषि कानूनों के खिलाफ लंबे समय से चल रहा व्यापक विरोध अभी तक जारी है, इसी क्रम में आज जंतर मंतर में भारी मात्रा में किसानों के जुटने की संभावना है। वहीं किसानों ने इसका ऐलान पहले ही कर दिया था, वह जंतर मंतर में प्रदर्शन कर अपनी माँगे सरकार के सामने रखेंगे।
वहीं किसानों ने तय किया है कि प्रतिदिन सिंधु बॉर्डर से 200 किसान जंतर मंतर जाकर इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे, इसके लिये आज किसानों का पहला जत्था आज रवाना हो चुका है, यह जत्था आज सोनीपत से गया है। वहीं इस विरोध प्रदर्शन को देखते हुये जंतर-मंतर में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है। जंतर-मंतर में आज सुबह ही भारी सुरक्षाबल तैनात कर दिये गये हैं।
किसान नेता राकेश टिकैत ने आज किसानों के रवाना होने से पहले उन्होंने बयान जारी करते हुये कहा कि संसद के बाहर किसान विरोधी कानूनों को वापस लेने और MSP पर कानून बनाने की माँग की जायेगी। वहीं विपक्षी सांसदों से उन्होंने गुजारिश की संसद में चर्चा के दौरान वह बाहर न आये। वहीं संसद में जब चर्चा हो तो सदन में बैठकर अपनी बात मजबूती से कहें।