Monday, June 5, 2023

हटाया गया चाइना की कंपनी का किट,टोक्यो ओलिंपिक में नॉन ब्रांडेड किट पहनकर उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी TOKYO OLYMPIC PLAYER

टोक्यो ओलिंपिक में इस बार भारतीय खिलाड़ी बिना कंपनी के किट के साथ उतरेंगे क्योंकि चीन की कंपनी ली निंग की किट को हटाने का फैसला भारतीय ओलिंपिक एसोसिएशन ने किया है। फिलहाल में अभी किसी कंपनी के साथ इसको लेकर चर्चा नहीं हुई है ऐसे में चर्चा यही है कि इस बार खिलाड़ी नॉन ब्रांडेड किट के साथ उतरेंगे। हाल में ही IOA ने 23 जुलाई से शुरू हो रहे ओलिंपिक गेम्स के लिये ली निंग का किट लॉन्च किया था,इसको लेकर IOA की उस टाइम काफी आलोचना हुई थी,जिसके चलते IOA ने ली निंग को हटाने का फैसला किया है।


वहीं इस मामले पर खेल मंत्रालय ने भी IOA को यही सुझाव दिया था कि चीन की कंपनी को छोड़ देना चाहिये। ओलिंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र बन्ना और राजीव मेहता ने संयुक्त बयान में कहा है कि फैंस और देशवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुये भारतीय खिलाड़ियों को चीन की किट न पहनाने का फैसला किया है,इस बार खिलाड़ी नॉन ब्रांडेड किट पहन करके ओलिंपिक में जाएंगे।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles