Friday, September 29, 2023

वैक्सीन के डर से सरयू में लगा छलांग, बोले वैक्सीन लगवाई तो मर जाएंगे | Uttar Pradesh

कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) को लेकर भ्रम और खौफ किस कदर ग्रामीणों के मन में घर कर चुका है, बाराबंकी (Barabanki) जिले के सिसौड़ा गांव में वैक्सीन लगाने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम को देख कर लोग डर गए और उन्हें वैक्सीन न लगवानी पड़े इस वजह से सरयू नदी में छलांग लगा दी|

यह नजारा देख कर स्वास्थ्य विभाग की टीम काफी परेशान हो गयी और वे ग्रामीणों से बाहर आने का अनुरोध करने लगी, लेकिन ग्रामीण नहींं माने, उपजिलाधिकारी के समझाने के बाद ग्रामीण नदी से बाहर आये और वैक्सीन लगवाई, 1500 की आबादी वाले इस गांव में मात्र 18 लोग ही वैक्सीन लगवाने को राजी हुए|

2 से 18 उम्र वालों में किया जाएगा Covaxin का ट्रायल, बच्चों को जल्द ही लगना शुरू हो सकती है वैक्सीन |

ग्रामीणों को नदी में छलांग मारता देख स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घबरा गए। वो ग्रामीणों को नदी से बाहर आने के लिए मनाने लगे, लेकिन कोई बाहर नहीं निकला। सूचना SDM रामनगर राजीव शुक्ल और नोडल अधिकारी राहुल त्रिपाठी को दी गई।

डर के माहौल में पूरा गांव, 6 गांवों में 30 दिन के अंदर 150 की मौत : UP

मौके पर पहुंचे दोनों अफसरों ने लोगों को माइक लेकर समझाया तब जाकर लोग बाहर निकले। SDM का कहना है कि गांव में साक्षरता की कमी है। इसलिए लोग वैक्सीन लगवाना नहीं चाहते। फिर भी लोगों को समझाकर हमने 18 लोगों को वैक्सीन लगाई है। बाकियों को भी समझाने की कोशिश जारी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles