Thursday, September 28, 2023

जानें Chating एप से लेकर किडनैपिंग तक की कहानी LIKEE APP

हैरानी भरा मामला दिल्ली का है जहाँ एक नाबालिग लड़की को मोबाइल एप से दोस्ती काफी भारी पड़ गयी। जानकारी के मुताबिक दिल्ली की रहने वाली एक लड़की दोस्ती Likee App पर एक तंजील अहमद नाम के युवक से हो गयी,धीरे धीरे बातचीत बढ़ी तो तंजील अहमद उसे बहला-फुसलाकर करके बिजनौर के अनीशा नंगली गाँव ले गया,वहीं आरोपी युवक पेशे से Carpenter है।

इसके बाद लड़की के घरवालों को लड़की घर में नहीं जिसपर उन्होंने ढूढंना शुरू किया और पुलिस को जानकारी दी। पुलिस सूचना मिलते ही सक्रिय हो गयी तो घरवालों से जानकारी लेने पर उसकी बहन ने बताया कि उसकी बड़ी बहन Likee App पर किसी शख्स से बात करती थी,जिससे वह अभी तक मिली तक नहीं है। इतना बताने के साथ ही ने सर्विलांस की मदद से फोन ट्रैक किया और लड़की की माँ के साथ अनीशा नंगली गाँव पहुँचकर लड़की को बरामद किया,वहीं लड़की की उम्र अभी महज 15 साल है और लड़के की उम्र 19 साल है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles