बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में फोटोग्राफी वर्कशॉप का आयोजन हुआ, यह आयोजन विश्विद्यालय के मीडिया सेंटर के तत्वावधान में आयोजित हुआ।
बता दें कि इस वर्कशॉप को फुजी फिल्म और विश्विद्यालय के मीडिया सेंटर द्वारा छात्रों की कैमरे की समझ बढ़ाने के लिये किया गया था, वहीं इस वर्कशॉप के दौरान फुजी फ़िल्म के मेंटर रोहित अदलाखा ने छात्रों को कैमरे के गुण, उसको चलाने की बारीकियां भी बताई।
वहीं इस दौरान छात्रों और वहाँ उपस्थित लोंगो ने मेंटर से अपने सवाल भी पूछे और फोटोग्राफी, कैमरे से जुड़े अपने संशयों को भी दूर किया। इस दौरान मीडिया स्कूल के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ गोपाल सिंह, प्रोफेसर डॉ रचना गंगवार, प्रोफेसर डॉ अरविंद कुमार सिंह और फुजी फिल्म की पूरी टीम उपस्थित रही।