उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहाँ एक किशोर के गुम होने की सूचना पर पुलिस और दमकल विभाग ने एक तालाब को रातभर में जेसीबी से खंगाल डाला,वहीं दूसरी तरफ गायब किशोर बगल के प्लाट में नशे घोड़े बेचकर अपनी नींद पूरी करता रहा।
गुंडबा क्षेत्र के नेवाजपुर गाँव में बुधवार को पुलिस को सूचना मिली कि एक किशोर तालाब में डूब गया है,आनन फानन में पुलिस व दमकल की टीमें मौके पर पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। रातभर टीमें 14 वर्षीय किशोर रामजीवन की खोज करती रही व तालाब में जलकुंभी अधिक होने की वजह से गोताखोरों को भी रात में ही तालाब में उतारा गया।
परिवारजनों ने पुलिस को यह जानकारी दी थी कि देर शाम रामजीवन घर से घूमने के लिये निकला था उसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला है,वहीं तालाब के बाहर उसकी चप्पलें मिली थी तो टीमें रात भर रेस्क्यू करती रही। सुबह जब किशोर को वहाँ से जगकर बाहर आया तो लोगों ने उसे देख लिया पकड़ करके पुलिस के हवाले किया जिसके बाद पुलिस ने किशोर को परिवारजनों के सुपुर्द कर दिया है।