घटना मध्यप्रदेश के ग्वालियर ज़िले की जहाँ जौरासी घाटी में महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन के पलटने से 5 लोंगो की मृत्यु हो गयी,वहीं आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये है। जानकारी के मुताबिक नरवर से गेहूँ लेकर महिंद्रा मैक्स लोडिंग वाहन ग्वालियर जा रहा था,उसी वक्त यह हादसा हुआ। इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 4 लोगों की मृत्यु हो गयी है|
जिनमें एक शख्स की पत्नी सहित उसकी दो बेटी और एक बेटा शामिल है साथ ही वह शख़्स भी मौत से जूझ रहा है। मौके पर पहुँची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में पहुँचाया है व मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये है,मृतकों की पहचान नए गाँव के निवासी के रूप में हुई है।