Madhya Pradesh के उच्च शिक्षा विभाग ने आज स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये आयु बंधन खत्म नई प्रवेश प्रक्रिया के लिये दिशा निर्देश जारी किये है, इन नये आदेशों को उच्च शिक्षा विभाग ने अपनी आधिकारिक Website में जारी किया है। वहीं नये दिशा निर्देशों के अनुसार विभाग ने इस शैक्षणिक वर्ष में आयु सीमा बंधनों को खत्म कर दिया है।
उन्होंने कहा कि अब राज्य के कॉलेजों में प्रवेश लेने के लिये कोई आयु प्रतिबंध नहीं रहेगा, इसके पहले वहाँ कालेजों में स्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने की अधिकतम आयु 21 वर्ष और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिये 28 वर्ष निर्धारित की गयी है।
वहीं Madhya Pradesh में UG और PG के पाठ्यक्रमों के लिये प्रवेश प्रक्रिया 1 अगस्त शुरू होगी, वहीं जिन्हें प्रवेश लेना है वह प्रीफ्रेंस के तौर पर एक से सात कॉलेजों के नाम दर्ज करा सकते है। वहीं जो अभ्यर्थी अभी अपने अंतिम वर्ष के रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं और उन्हें आवेदन करना है तो वह भी दो वर्षों में प्राप्त अंकों के आधार पर प्राप्त अंकों के साथ पंजीकरण करा करके आवेदन कर सकते है।