देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में आज कमी देखने को मिली,वहीं पिछले कई दिनों से देश में दैनिक मामलों में रफ़्तार देखी जा रही थी,स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मीडिया से बातचीत में बताया की देश में रिकवर रेट 93.1 पहुँच चुका है |
वहीं आज दैनिक मामलों में भी कमी देखी गयी है। प्रेस वार्ता में यह भी जानकारी दी कि आज देश में पिछले 24 घंटो में कोरोना के करीब 1,32000 मामले सामने आये है,वहीं पिछले आठ दिनों से 2 से कम मामले दर्ज नहीं किये जा रहे हैं, वहीं 66% मामले 6 राज्यों से आ रहे है,जबकि 33 फ़ीसदी मामले अन्य राज्यों से आ रहे है।
वहीं जानकारी देते हुये उन्होंने आगे बतलाया कि अब तक देश में 22.41 लोगों को वैक्सीनेट किया चुका है,जिनमें से स्वास्थ्य कार्यकर्ता,अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता और 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोग शामिल है,वहीं भारत वैक्सिनैशन के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ चुका है।