मध्यप्रदेश के जनपद रीवा में एक सिरफिरे आशिक ने खौफनाक घटना को अंजाम दे डाला,वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद पुलिस ने उसे दो घंटे के अंदर ही पकड़ करके जेल के अंदर डाल दिया। घटना रीवा के जनेह थाना के पनासी की है जहाँ के निवासी उमाशंकर शादीशुदा तथा दो बच्चों का पिता है। उमाशंकर इलाके में ही रहने वाली एक युवती से एकतरफा प्रेम करता है,उसने कई बार युवती के सामने अपने प्रेम का इजहार किया लेकिन उसे युवती ने हर बार ठुकरा दिया।
वहीं जब युवती की शादी तय हुई तो उसमें भी उसने व्यवधान डाला,लेकिन वह इसमें भी सफल नहीं रहा तो उसने बौखला करके युवती के घर तेज़ाब लेकर पहुँच गया। जानकारी के मुताबिक युवक युवती के घर में छत के जरिए ऊपर पहुँचा और टीन शेड हटाकर इस घटना को अंजाम दिया। इस घटना में युवती के पास ही सो रहीं दो नाबालिग लड़कियाँ भी झुलस गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और दो घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया है वहीं सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है।