Tuesday, June 6, 2023

महाराष्ट्र: अब महिलाएं करेंगी मालगाड़ियों की जाँच WOMAN POWER

भारतीय रेलवे ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुये एक नयी पहल की है,जो काम अभी तक सिर्फ पुरुष ही करते थे उसे अब महिलाएँ भी पूरा करेंगी। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र के कल्याण रेलवे यार्ड में मालगाड़ियों के जाँच की जिम्मेदारी महिलाओं को सौंपी गयी है। इसके लिये दस महिलाओं की नियुक्ति करके उनकी एक टीम बनाई गयी है जोकि कल्याण रेलवे यार्ड में मालगाड़ियों का निरीक्षण करने का साथ उनका रखरखाव भी करेंगी। 8 जून से महिलाओं की टीम ने काम करना शुरू कर दिया था,यार्ड में आने वाली ट्रेन के रखरखाव से लेकर मरम्मत का कार्य इन महिलाओं द्वारा ही पूरा किया जा रहा है।

देश के इस राज्य में अब घर बैठे मिलेगी शराब,शौकीनों के लिये बड़ी खबर

अब आप भी कर सकेंगे Cryptocurrency में निवेश, केंद्र सरकार Cryptocurrency को रेगुलेट करने की सोच रही है|

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इसके बाबत ट्वीट करके जानकारी दी है उन्होंने कहा है कि महाराष्ट्र के कल्याण गुड्स में यार्ड में मालगाड़ियों की जाँच के लिये महिला टीम का गठन किया गया है,टीम को अंडर गियर जाँच,एयर ब्रेक टेस्टिंग,अंडर फ्रेम,साइड पैनल की जांचों के लिये तैनात किया गया है। वहीं रेलवे के इस फ़ैसले को लेकर टीम में शामिल महिलाओं ने रेलवे को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles