Thursday, September 28, 2023

Maharashtra: बारिश का कहर लगातार जारी, आज 11 लोंगो के शव हुये बरामद

तेज बारिश के कारण Maharashtra के सतारा जिले में आज भारी भूस्खलन हुआ है, वहीं इस हादसे में NDRF की टीम को 11 शव मिले है, दूसरी तरफ राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ जारी है। वहीं सतारा के SP ने बयान जारी करते हुये कहा है कि जिले में लगातार बारिश के कारण दो गाँव या तो कट गये है या फिर डूब गये है।

जिससे वहाँ राहत कार्यो में भारी परेशानी हो रही है। राज्य प्रबंधन विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में बारिश से संबंधित घटनाओं में मरने वालों की संख्या शनिवार तक 52 तक पहुँच गयी है।

वहीं उन्होंने बताया कि NDRF की टीम ने कोल्हापुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 600 अधिक ग्रामीणों को सुरक्षित बचाया है और उन्हें सुरक्षित चीनी मिल के एक केंद्र में स्थानांतरित किया है। इसके साथ राजापुर और कुंडरुवाड़ गाँवो में जलस्तर बढ़ गया था, प्रखंड प्रशासन की मदद से NDRF ने तीन गाँवो के कई लोंगो को बचाया है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles