आज Maharastra की राजधानी मुंबई में भारी बारिश हुई, दूसरी तरफ मुंबई में अगले 24 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 18 घंटो में मुंबई शहर, रायगढ़, रत्नागिरी जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है।
वहीं भारी बारिश के कारण मुंबई में जगह जगह जलभराव हो गया, जिससे सभी बसों के रूट में बदलाव किया गया है। भारी बारिश के कारण एकत्र हुये पानी की वजह पटरियां डूब गयी है, जिससे लोकल ट्रेनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गयी है। दूसरी तरफ पूरी मुंबई में जगह जगह तालाब जैसे नजारे दिख रहे है।
वहीं भारी बारिश के कारण पूरे शहर के लोगों का दिन अस्त व्यस्त हो गया है, इसके साथ 24 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी उनकी और भी मुश्किलें बढ़ा सकती है।