महोबा एक वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल हो रहा है जिसमें एक चाय वाले और दरोगा के बिच बहस हो रही है, सूत्रों से मिली खबर के अनुसार दरोगा जी ने शराब के नशे में पहले चाय वाले अभद्रता की कोई उसे गालियां देने लगे जिससे नाराज होकर स्थानीय लोगों ने दरोगा को ही पीट दिया |
जब इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पे वायरल होना शुरू हुआ तो चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अधिकारीयों से घटना की पूरी जानकारी ली जिसके बाद दरोगा जी ससपेंड कर दिया गया |
आरोपी दरोगा का नाम अवधेश सिंह है और महोबा जिले के कुलपहाड़ कोलतीवली में पोस्टेड हैं | चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने जिस तरह मेल को संज्ञान में लेते हुए तुरंत एक्शन लिया इस पर इस समय सोशल मीडिया पे लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं |
VIDEO :