पूरे दुनियाभर में हर साल मलेरिया रोग के कारण लाखों लोग अपनी जान गँवाते है, इसी कारण वैज्ञानिक इन मौतों को कम करने के लिये नयी तकनीकों पर काम कई सालों से काम कर रहे थे। अब नए प्रयोग द्वारा वैज्ञानिक मलेरिया फैलाने वाली मादा मच्छर को CRISPR जीन एडिटिंग तकनीक के जरिये इन्हें बाँझ बना करके मच्छरों का खात्मा कर रहें हैं। इसके बाबत वैज्ञानिकों का कहना है कि यह तकनीक इस बीमारी को जड़ से एक दिन खत्म कर सकती है, क्योंकि यह गेम चेंजर साबित होने वाली है।
वहीं इस विषय पर लंदन का इंपीरियल कॉलेज और लिवरपूल स्कूल ऑफ ट्रॉपिकल मेडिसिन साथ मिलकर कई दिनों से शोध कर रहे हैं, वहीं वैज्ञानिक ऐसा पहली बार करके मच्छरों के जीन में बदलाव कर रहें हैं।
जानें कैसे बनते है मादा मच्छर बाँझ
वैज्ञानिक मादा मच्छरों को बाँझ बनाने के लिये CRISPR जीन एडिटिंग तकनीक का उपयोग कर रहें हैं। मादा मच्छर में उपस्थित डबलसेक्स जीन में बदलाव किया गया है, जिससे वह प्रजनन न कर सके। वहीं WHO ने यह घोषणा की है कि चीन Malaria रोग से मुक्ति पा गया है, दूसरी तरफ 70 सालों के बाद चीन ने Malaria से मुक्त हुआ है, वहाँ चार में कोई भी नया Malaria का मामला नहीं मिला है।