अभी तक आपने एक मंडप में एक ही दुल्हन और एक ही दूल्हे की शादी देखी होगी आज हम आपको एक ऐसी घटना बताने जा रहे है जहाँ एक दूल्हे ने एक मंडप के नीचे दो दुल्हनों से शादी की। तेलगांना से उत्नूर अंचल के घनपुर गाँव में हुई ये अनोखी शादी चर्चा का विषय है। जानकारी के मुताबिक घनपुर के वी.अर्जुन को दो महिलाओं से प्यार हो गया इसके बाद उन्होंने ये फैसला किया कि वह दोनों महिलाओं से शादी करेंगे,वहीं उनकी दोनों संगीसाथी भी इसके लिये राजी हो गयी। वी.अर्जुन ने अभी बीएड की पढ़ाई पूरी की है इसके साथ वह प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी कर रहे है,बीएड की पढ़ाई के दौरान ही डिग्री कॉलेज में दो लड़कियों सुरेखा और उषारानी से प्रेम-प्रसंग हो गया। वहीं वी.अर्जुन पिछले चार सालों से दोनों को डेट कर रहे थे वहीं उम्र होने के साथ ही घर वालों ने उनसे शादी करने का दवाब बनाया,वहीं घर वाले अर्जुन के इन मामलों से अंजान थे। अर्जुन ने इसके बाद कोशिश करके अपनी दोनों प्रेमिकाओं को मनाया और शादी के लिये राजी कर लिया। इस शादी को देखने के लिये पूरा गाँव इकठ्ठा हो गया वहीं सबके घरवालों ने हँसी-खुशी के साथ तीनों को आशीर्वाद दिया।