Monday, June 5, 2023

उत्तर प्रदेश में वृहद टीकाकरण आज से होगा शुरू,ज़्यादा से लोगों का वैक्सीनेशन सरकार की पहली प्राथमिकता में शामिल

डेस्क रिपोर्ट: उत्तर प्रदेश में आज पहली जून से वृहद टीकाकरण का अभियान शुरू होगा,प्रदेश के सभी जिलों में आज से इस अभियान की शुरुआत होगी। जिलों के प्रशासनिक अमलों ने इसके लिये कई दिनों पहले से तैयारी शुरू कर दी थी|

वहीं इस महाअभियान में जून माह में कम से कम एक करोड़ टीके लगाने का लक्ष्य रखा गया है जबकि जुलाई माह में दो करोड़ टीके लगाने की सरकार की योजना है। इस अभियान के पहले दिन में पौने दो लाख टीके लगाये जाने का लक्ष्य रखा रखा गया है,जिसके लिये 6500 से अधिक टीकाकरण केंद्र बनाये गये है वहीं 12 से कम उम्र के बच्चों के माता पिता के लिये अलग केंद्रों का निर्माण किया गया है यह जानकारी अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles