Friday, September 29, 2023

45 मिनट में दिल्ली से पहुँचेंगे मेरठ, हिमाचल को भी मिली बड़ी सौगात HYWAY ROAD HIMACHAL

आज हिमाचल के दौरे में गये केंद्रीय भूतल और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल को बड़ी सौगातें दी,आज मनाली में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये उन्होंने सबसे पहले कीरतपुर-नागचला फोरलेन के देरी से शुरू हुये निर्माण के कारण माफी माँगी। आगे उन्होंने बतलाया कि इसके निर्माण के दो साल पूरे होने के बाद दिल्ली से मनाली आप सात घंटे में पहुँच सकेंगे,राष्ट्रीय राजमार्ग की हालत खराब है मैं जानता हूँ लेकिन मैं जो बोलता हूँ करके दिखाने वालों में से हूँ। उन्होंने आगे बतलाया कि दिल्ली से मात्र 45 मिनट में मेरठ की दूरी तय हो जायेगी वहीं दो घंटे में दिल्ली से हरिद्वार व देहरादून पहुँच सकेंगे। दिल्ली मेरठ 16 लेन का शुभारंभ अगले महीने होगा,इसके साथ ही दिल्ली-लुधियाना फोरलेन से मनाली फोरलेन रूपनगर में जुड़ेगा,वहीं जोजिला में 11000 करोड़ रुपये की लागत से सुरंग का निर्माता होगा। उन्होंने आगे बताया कि नई तकनीक के जरिये जनता के 500 करोड़ रुपये बचाये गये है,जिनमें से चार सुरंगें बनने से मनाली से लेह की दूरी 100 किलोमीटर होगी। वहीं शिंकुला से दारचा के बीच सड़क निर्माण का कार्य तेजी गति से हो रहा है वहीं लेह मार्ग को अधिक तवज्जो दी जा रही है। हिमाचल में परियोजनाओं के लंबा खिंचने की वजह उन्होंने बताते हुये कहा कि लोंगो ने सड़क किनारे अपने घर खड़े कर दिये है जिसकी वजह से फॉरेस्ट अनुमति मिलती नहीं है उन्होंने तंज सा मारते हुये कहा कि सड़क किनारे खोखे खड़े हो गये है ऐसे में स्विट्जरलैंड की कल्पना बेमानी है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles