रविवार शाम दिल्ली में BJP और RSS के बीच मीटिंग आयोजित हुई, इस मीटिंग में PM Narendra Modi भी शामिल हुए, सूत्र बता रहे हैं कि कोरोना महामारी के हालात के बीच सरकार और पार्टी की छवि को लेकर इस बैठक में चर्चा हुई है, कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच लोगों में सरकार के प्रति जो नाराजगी उत्पन्न हुई है, माना जा रहा है कि इस बैठक में इस पर भी चर्चा हुई है|
उत्तर प्रदेश की स्थिति पर भी मंथन किया गया, जहां अगले साल विधान सभा चुनाव होने हैं, राज्य में कोविड की वर्तमान परिस्थितियों पर भी चर्चा हुई, इस बैठक में पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जे पी नड्डा, आरएसएस सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले और यूपी के संगठन मंत्री सुनील बंसल मौजूद थे, सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में संगठन और सरकार को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं|
Corona संकट पर PM मोदी की हाई लेवल मीटिंग आज
संघ और भाजपा की इस बैठक को अहम माना जा रहा हैं। मीटिंग के बाद से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। माना जा रहा है जल्द ही यूपी सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार हो सकता है।
अब सरकार में दो डिप्टी सीएम रहेंगे या तीन इस पर मंथन चल रहा हैं। उत्तर प्रदेश भाजपा के संगठन महामंत्री सुनील बंसल बीते 2 दिनों से दिल्ली में मौजूद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मई महीने में कभी भी मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा सकता है। इस विस्तार में 5 नए चेहरे शामिल किए जाएंगे और करीब 7 हटाए जाएंगे।