Tuesday, June 6, 2023

MLA बृजभूषण राजपूत ने लिखा मुख्यमंत्री को पत्र, लोगो को बचाने के लिए मांगी और मदद |

बुंदेलखंड में में कोरोना से संक्रमित मरीजों की मदत व हॉस्पिटल में स्टाफ की कमी पर चिंता जताते हुए BJP MLA बृजभूषण राजपूत ने कल उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिख कर लोगों की जान बचने हेतु और मदत मांगी है |

अपने इस पत्र बृजभूषण राजपूत ने कोरोना संक्रमित मरीजों व हॉस्पिटल पे चिंता जताते हुए कहा की जिस प्रकार से देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना व्यक्त की जा रही है, उसको ध्यान में रखते हुए यहाँ चिकित्सीय सुविधाओं में काफी कमिया पायी गई हैं जिन्हे दूर करने का पूरा प्रयास किया जा रहा है | जनपद महोबा के साथ साथ पुरे बुन्देलखण्ड में पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, सफाई कर्मी एवं चिकित्सकों की भरी कमी की वजह से मरीजों व तीमारदारों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है|

brij bhusan rajpoot letter to cm
brij bhusan rajpoot letter to cm

आगे अपने पत्र में अपने सुझाव देते हुए बृजभूषण राजपूत लिखते हैं की, बढ़ती चिकित्सीय चुनौतियों के बीच महोबा व पुरे बुदेंलखण्ड के प्राथमिक एवं जिला स्तरीय हॉस्पिटल में पैरा मेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ, लिपिकीय संवर्ग डॉक्टर व सफाई कर्मियों की नियुक्ति तत्कालीन प्रभाव से की जानी जरुरी है | 2019 GNM नर्सिंग स्टाफ एवं चिकित्सा सम्बन्धी के 4100 पदों जिसकी परीक्षा 24 जनवरी 2021 हुई थी उसके रिजल्ट्स जल्द से जल्द घोषित कर उन पदों पे तुरंत नियुक्ति करवाना जरुरी है |

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles