प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आज मंत्रिमंडल विस्तार में कई नये चेहरों को जगह दी गयी है। वहीं UP के 14 लोकसभा एवं राज्यसभा साँसद अब मंत्री बनाये गये है। वहीं UP में मौजूदा समय में भाजपा के 62 लोकसभा और 22 राज्यसभा सदस्य सहित कुल 84 सांसद है वहीं अपना दल के भी दो साँसद है।
वहीं ऐसा पहली बार हुआ है कि केंद्र सरकार में बड़ी संख्या में UP के लोग प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं BJP का यह पैंतरा विधानसभा चुनाव के चलते Master Strock बताया जा रहा है। Modi 2.0 की सरकार में अब संतोष गंगवार से इस्तीफा ले लिया गया है। वहीं हरदीप सिंह पूरी को पदो उन्नत करके कैबिनेट मंत्रियों में जगह दी गयी है।
अपना दल की अनुप्रिया पटेल, मोहनलाल गंज के साँसद कौशल किशोर,आगरा के साँसद एसपी सिंह बघेल,लखीमपुर खीरी के साँसद अजय मिश्र,जालौन के साँसद भानुप्रताप वर्मा,राज्यसभा साँसद बीएल वर्मा,महराजगंज के साँसद पंकज चौधरी को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया है। वहीं BJP हिमाचल के बड़े चेहरों में शुमार अनुराग ठाकुर को कैबिनेट में जगह दी गयी है।