Friday, September 29, 2023

Modi सरकार का हो सकता है विस्तार,सिंधिया को मिल सकती है जगह

इसी हफ्ते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने मंत्रिमंडल का विस्तार इसी हफ्ते कर सकते है। भाजपा के शीर्ष स्तर पर इसको लेकर हलचल तेज हुई है। इस कैबिनेट विस्तार में डेढ़ दर्जन से ज्यादा नये मंत्रियों को शामिल किये जाने की संभावना है। वहीं कई मंत्रियों का बोझ भी इस विस्तार के जरिये कम किया जायेगा। वहीं पाँच राज्यों में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने है ऐसे में इन राज्यों को भी ध्यान में रखकर ही फैसला किया जायेगा। वहीं आज BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा,राजनाथ सिंह,अमित शाह सहित BJP के शीर्ष नेतृत्व के साथ प्रधानमंत्री की होने वाली बैठक रद्द हो गयी है। वहीं सभी सांसदों को दिल्ली बुलाया गया है वहीं अब शीर्ष नेतृत्व की होने वाली बैठक की जानकारी नहीं मिल सकी है। वहीं कई बड़े नेताओं को फ़ोन करके दिल्ली बुलाया जा रहे है खबर ये है कि यह फोन उन्हें ही किये जा रहे है जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह दी जानी है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस छोड़ BJP में शामिल हुये ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी दिल्ली बुलाया गया है उनके जगह मोदी मंत्रिमंडल में तय मानी जा रही है। वहीं दिल्ली जाने से पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा की इसके बाद दिल्ली के लिये रवाना हुये।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles