MP के भिंड शहर में पुलिस ने ब्लैकमेलिंग, जबरन वसूली और ठगी के आरोप में एक 40 वर्षीय महिला को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। जानकारी के मुताबिक उसके पास से एक देशी पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद किये गये है। भिंड शहर के पुलिस अधीक्षक ने इस बारें में जानकारी देते हुये बताया कि पुलिस को जानकारी प्राप्त हुई थी, कि एक महिला जिनका नाम कुसुम भदौरिया है वो लोंगो को ब्लैकमेल करके पैसे ऐंठ रहीं हैं।
वहीं जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर भिंड शहर के यदुनाथ नगर स्थित कुसुम भदौरिया के आवास पर छापा मारा उन्हें गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वहीं छापेमारी के बाद तलाशी लेने पर उनके घर से एक देशी पिस्टल और 15 कारतूस बरामद हुये हैं।
वहीं छापेमारी की कार्यवाही आगे बढ़ाने पर उनके घर से कुछ छोटे अखबारों के उनके पहचान पत्र भी बरामद हुये हैं, जिनमें वह बतौर पत्रकार अपनी सेवाएं दिया करती थी। इसके साथ ही लोंगो ने बताया कि वह हथियार और गोला बारूद की तस्करी भी किया करती थी, पुलिस ने उनके घर से कई विभागों की सरकारी मुहर भी बरामद की है।