दिल्ली में ऑक्सीजन कन्संट्रेटर की कालाबाजारी के आरोपी नवनीत कालरा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तारी के बाद उसे मैदान गढ़ी पुलिस स्टेशन लाया गया, नवनीत दिल्ली के खान मार्केट में खान चाचा नाम के रेस्टोरेंट का मालिक है।
कालरा ने गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली के साकेत कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी, लेकिन कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया था, कोर्ट का कहना था कि आरोपियों से पूछताछ जरूरी है।
पुलिस ने छतरपुर के जिस फार्म हाउस पर छापा था, उसका मालिक गगन दुग्गल है, जो लंदन में रहता है, गगन मैट्रिक्स कंपनी का मालिक है जो सिम कार्ड बनाने का काम करती है।
नवनीत कालरा और गगन दुग्गल बिजनेस पार्टनर हैं, गगन दुग्गल की मैट्रिक्स कंपनी के नाम से ही ऑक्सीजन कन्संट्रेटर 20 हजार रुपए प्रति पीस के हिसाब से भारत इम्पोर्ट किए गए थे, इन्हें 60 हजार रुपए तक ब्लैक में बेचा जा रहा है।