Friday, September 29, 2023

20 हजार करोड़ से नयी अयोध्या नगरी का होगा कायाकल्प

अयोध्या में जमीन को लेकर चले विवाद के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अयोध्या नगरी में चल रहे विकास कार्यो की समीक्षा एक बैठक के माध्यम से करेंगे,जानकारी के मुताबिक इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,उत्तर प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री समेत कई आलाधिकारी मौजूद रहेंगे। वहीं नयी अयोध्या नगरी को आगे के 100 सालों को देखकर विकसित किया जा रहा है लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले 30 सालों के प्रोजेक्ट्स को ही देखेंगे। नयी अयोध्या नगरी के लिये वहाँ की डेवलपमेंट ऑथरिटी ने 20 हजार करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट तैयार किये है,इन्हीं प्रोजेक्ट्स पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विस्तृत चर्चा करके उनका खाका जानना है। इसके लिये प्रोजेक्ट्स के डिजिटल प्रेजेंटेशन की तैयारी कर ली गयी है जिसे प्रधानमंत्री देखेंगे,नयी अयोध्या नगरी 1100 एकड़ में तैयार होगी इसके बाबत बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया जा रहा है,साथ ही सरयू घाट के सौंदर्यीकरण,कला परियोजना,मैनेजमेंट सिस्टम, पशु संरक्षण,वृक्षारोपण पर भी फोकस है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles