Sunday, March 26, 2023

पंजाब में बना नया समीकरण,शिअद से जुड़ी बसपा BSP PUNJAB

भाजपा से अपना रिश्ता तोड़ चुकी शिअद को आज पंजाब में नया साथी मिल गया,बसपा के साथ गठजोड़ की आज औपचारिक घोषणा कर दी गयी। आज के दिन चंडीगढ़ पहुँचे बसपा के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चंद मिश्रा ने इस पर अंतिम मुहर लगा करके पंजाब में बसपा के नये शुरुआत की घोषणा की।

जानकारी के मुताबिक शिअद मुख्यालय में इसके लिये कोर कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा भी मौजूद रहे। कुछ देर बाद ही अकाली दल के मुखिया सुखबीर बादल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके शिअद-बसपा के गठबंधन की घोषणा करी साथ ही यह भी कहा कि यह पंजाब की राजनीति के लिये नया दिन है। आपकों बता दें कि बसपा और शिअद में सीटों को लेकर मतभेद था जिसमें शिअद बसपा को 117 में से 18 सीटों पर चुनाव लड़ाने की बात कर रहा था वहीं बसपा 37 से 40 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कर रही थी। इसके बाद कई बातचीत का दौर चला और बसपा अन्त में 20 सीटों पर मान गयी। वहीं बसपा के खाते में अब दोआबा की आठ,माझा की पाँच और मालवा की सभी सीटें बसपा के खाते में आ गयी।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles