न्यूजीलैंड ने आज इंग्लैड को हराकर दूसरा टेस्ट जीत लिया है,न्यूजीलैंड की टीम ने इंग्लैंड को 8 विकेट से शिकस्त दी है। इसके पहले वाला टेस्ट मैच कड़े मुकाबले के बाद ड्रा पर छूटा,इस टेस्ट मैच में केन विलियम्सन के चोटिल होने के कारण टॉम लाथम कप्तानी कर रहे थे। आपको बता दें कि न्यूजीलैंड ने 22 बाद इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीती है। इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 303 रन बनाये,जिसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 388 रन पर ऑल ऑउट हो गयी। इस तरह न्यूजीलैंड टीम ने 85 रन की महत्वपूर्ण बढ़त बना ली थी,इसके बाद इंग्लैंड दूसरी पारी में महज 122 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की टीम को 38 रनों का टारगेट जीतने के लिये मिला,न्यूजीलैंड की टीम ने 41 रन बनाते हुये 2 विकेट गँवाकर इस मैच को जीत लिया।