Thursday, September 28, 2023

Windows का नेक्स्ट जनरेशन 24 जून को होगा पेश,जानें क्या है रहेगा इसमें ख़ास

दिग्गज Tech कंपनी Microsoft ने अपने एक नये इवेंट की घोषणा की है जिसमें वह Windows के नये अवतार को लॉन्च करेगा,इसके लिये मीडिया को अभी से इनविटेशन भेज दिया गया है। द वर्ज की रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट की शुरुआत इसी महीने 24 जून को 11 AM ET पर होगी तथा इस इवेंट में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर पैनोस पानाय दोनों ही उपस्थित रहेंगे।

हाल में ही माइक्रोसॉफ्ट ने windows के नये वर्जन 10X को कैंसिल करने का फ़ैसला किया था,हालांकि इसे OS के मॉर्डन वर्जन Windows Core OS पर बनाया गया था। आशा की जा रही है माइक्रोसॉफ्ट नये Windows के लिये नये यूजर इंटरफ़ेस और कुछ नये फ़ीचर पेश कर सकती है,Windows के नये अवतार को windows 11 प्लेस किया जा सकता है|

पिछले कुछ सालों से कंपनी विंडोज डेस्कटॉप यूजर इंटरफ़ेस में बदलाव करने की कोशिश कर रही है,वहीं पिछले छह सालों से Windows 10 ही विंडोज का लेटेस्ट वर्जन बना हुआ है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles