Thursday, September 28, 2023

अब Paytm एप से करिये वैक्सीन स्लॉट बुक,जानें पूरी प्रक्रिया

वैक्सिनेशन को बढ़ावा देने के लिये नित नए नए प्रयोग किये जा रहे है,इसी क्रम में अब Paytm एप ने भी अपनी खास सर्विस लॉन्च की है। इस खास सर्विस में आप घर बैठे ही Paytm एप द्वारा अपना वैक्सीन का स्लॉट बुक कर सकेंगे। वहीं इस एप में आपके पास में स्थित वैक्सिनेशन सेंटर को देख सकेंगे साथ ही इसमें Covaxin और Covishield के अलग अलग टाइप भी दिखाये जायेंगे। इसके पहले Paytm ने वैक्सीन स्लॉट खोजने का ऑप्शन ही दिया था,वहीं अब इसके थर्ड स्टेप में कहा गया है कि इसे आप बुक भी कर सकते है।

यह रही प्रक्रिया

  1. सबसे पहले यूजर को जाकर पास के सेंटर को खोजना है इसके लिये आप Pin Code या जिले के नाम से मदद ले सकते है।
  2. इसके बाद अपनी Age के हिसाब से उम्र के ऑप्शन को फ़िल्टर करना है
  3. इसके बाद पहले/दूसरे डोज का चुनाव करना है।
  4. अब अपने समय के मुताबिक वैक्सीन स्लॉट को चुन सकते है।
- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles