इस साल B.Sc नर्सिंग में एडमिशन के लिये छात्रों को NEET-2021 की परीक्षा में बैठना होगा, इसके बाबत आज NTA ने अधिसूचना जारी की है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने इसके बारे में बताते हुये कहा कि B.Sc नर्सिंग सहित अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में स्नातक (UG) करने के लिये छात्रों से आवेदन आमंत्रित किये गये हैं, अभ्यर्थी इसके लिये 10 अगस्त को शाम 5 बजे तक इसके लिये आवेदन कर सकते है। आपको बता दें कि B.Sc नर्सिंग में प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों के लिये कुछ सीमाएँ तय की गयी है जिसकी सूचना निम्नवत है-
- अभ्यर्थी की उम्र 31 दिसंबर, 2021 को 17 वर्ष पूर्ण होनी चाहिये।
- NEET 2021 के लिये अभ्यर्थी का भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान(PSB) और अंग्रेजी के साथ 12 वीं पास होना अनिवार्य है।
- वहीं 12 वीं में न्यूनतम 45 फीसद अंक होना अनिवार्य है।
- वहीं SC/ST या OBC से आने अभ्यर्थियों को PCB में 40 फीसद अंक होना अनिवार्य है।