वैक्सिनेशन के लिये शुरू गये कोविन पोर्टल पर बढ़ते लोड के मद्देनजर सरकार ने स्लॉट बुक कराने के लिये एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार ने जारी बयान में कहा कि गाँव के लोंगो को ध्यान में रखकर इसे ईजाद किया गया है। इस हेल्पलाइन का नंबर 1075 है।
ऐसे कर सकते है स्लॉट बुक
- कोविड-19 वैक्सीन के लिये यूजर को अपने नंबर से 1075 पर कॉल करनी है।
- फोन को ध्यानपूर्वक सुने और स्लॉट बुक करने के लिये 2 नंबर की बटन दबाएं।
- बटन दबाने के बाद आपका कॉल सरकारी अधिकारी को कॉल ट्रांसफर हो जायेगा।
- अधिकारी अब आपसे रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड या पैन कार्ड के नंबर मांगेंगे।
- जानकारी देने के साथ ही आपका स्लॉट बुक हो जायेगा।
- Advertisement -