Tuesday, June 6, 2023

अब Medical पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिये मिलेगा आरक्षण, सरकार का बड़ा फैसला

Neet यूजी और पीजी दाखिले के लिये इस वर्ष से आरक्षण की व्यवस्था कर दी गयी है। यह फैसला सरकार का बड़ा फैसला माना जा रहा है, इस नये फैसले के तहत अब OBC कोटा 27% तथा 10 % फीसद EWS को दिया गया है।

आज स्वास्थ्य मंत्रालय ने इसके बाबत जानकारी देते हुये बताया कि UG और PG में मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिये अखिल भारतीय कोटा योजना में OBC के लिये 27 फीसद और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आने वाले विद्यार्थियों के लिये 10 फीसद आरक्षण की व्यवस्था की गयी है। वहीं इस फैसले से लगभग 5500 छात्रों को लाभ होने की संभावना है, इसके दायरे में सभी Medical और Dental कोर्स आयेंगे।

आपकों बता दें कि आरक्षण का यह मुद्दा काफी लंबे समय से लंबित था, 26 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके बाबत मंत्रियों को दिशा निर्देश भी जारी किये थे। साथ ही इस साल MBBS में लगभग 1500 OBC स्टूडेंट और 550 EWS स्टूडेंट्स, स्नातकोत्तर में 2500 OBC स्टूडेंट्स और 1000 EWS स्टूडेंट्स को इससे फायदा होगा। सरकार ने आज कहा कि हम आर्थिक रूप से पिछड़े और कमजोर वर्ग को आरक्षण देने के लिये प्रतिबद्ध है।

- Advertisement -

Hot Topics

Related Articles